/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SP SEPARATES FROM MVA: महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद राजनीतिक परिदृश्य में काफी उथल-पुथल मची हुई है। इस हलचल के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने विपक्षी गठबंधन महाविकासअघाड़ी (MVA) से अलग होने का फैसला लिया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी ने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अब हिंदुत्व का एजेंडा अपनाना शुरू कर दिया है और ऐसे में समाजवादी पार्टी को अब इस गठबंधन के बारे में एक बार फिर से सोचने की जरूरत पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना (UBT) और भाजपा के बीच कोई खास अंतर नहीं है।
इस राजनीतिक उथल-पुथल का कारण शिवसेना (UBT) द्वारा बाबरी मस्जिद के विध्वंस को लेकर प्रकाशित एक विज्ञापन है। शिवसेना ने अपने अखबार में विज्ञापन देकर बाबरी मस्जिद को ढहाने वालों को बधाई दी थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया। इसके अलावा उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर ने भी इस मुद्दे पर एक पोस्ट किया था, जिसने आग में घी का काम किया। इस विज्ञापन और पोस्ट के चलते महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के भीतर गहरे मतभेद सामने आए और इसने विपक्षी गठबंधन को टूटने की कगार पर ला खड़ा किया।
राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने से हंगामा, काँग्रेस सांसद की सीट से मिले नोट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.