Home चमोली बर्फबारी के बाद चांदी सा चमका बदरीनाथ धाम, खुशनुमा हुआ मौसम

बर्फबारी के बाद चांदी सा चमका बदरीनाथ धाम, खुशनुमा हुआ मौसम

0
SNOWFALL IN BADRINATH

DEVBHOOMI NEWS DESK: बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है। इसके अलावा आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक नजर आ रही है। आज यानि शुक्रवार को मौसम खुलने के बाद से बदरीनाथ धाम का नजारा काफी खूबसूरत हो गया है। वहीं बर्फबारी के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम तक बाधित हुआ है।

SNOWFALL IN BADRINATH
SNOWFALL IN BADRINATH

SNOWFALL IN BADRINATH: ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी 

बदरीनाथ धाम में इस सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी हुई है। धाम में 4 से 5 फीट तक बर्फ जम चुकी है। इसके अलावा चमोली के नीती घाटी,हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, औली, रूपकुंड,बेदनी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी से व्यवसायियों के बीच खुशी का माहौल है। इससे काश्तकारों को फसल अच्छी होने की उम्मीद है।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version