Home काम की खबर जानकारी 10 मई से अनिश्चितकाल के लिए केदारनाथ बंद की चेतावनी, ये हैं...

10 मई से अनिश्चितकाल के लिए केदारनाथ बंद की चेतावनी, ये हैं कारण

0
KEDARNATH BAND WARNING

DEVBHOOMI NEWS DESK: केदारनाथ में केदारसभा, तीर्थपुरोहित समाज और हक-हकूकधारियों ने 10 मई से केदारनाथ में अनिश्चितकालीन बंद (KEDARNATH BAND WARNING) की चेतावनी दी है। इसी दिन यानि 10 मई से केदारनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है। केदारपुरी में भवनों की अनियमित तरीके से तोड़-फोड़ और पुनर्निर्माण कार्य से स्थानीय जनता में गुस्सा है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया है। स्थानीयों ने यात्रा का सम्पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी दी है, इस दौरान यात्रा मार्ग पर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, भवन, विश्राम गृह सभी बंद रहेंगे।

KEDARNATH BAND WARNING
KEDARNATH BAND WARNING

KEDARNATH BAND WARNING:स्थानीयों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ 

केदारपुरी में पुनर्निर्माण को लेकर नाराज स्थानीयों, केदारसभा, तीर्थपुरोहित समाज और हक-हकूकधारियों ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तहरीर भी दी है। केदारसभा के अनुसार जून 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्य में प्रशासन मनमानी कर उनके हक-हकूकों व अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसके अलावा आवासीय व व्यवसायिक भवनों के आगे गड्ढे किए जा रहे हैं और इन गड्ढों से उनके भवन को खतरा पैदा हो गया है।

ये भी पढिए-

Chardham Yatra 2024

चारधाम यात्रा के लिए 14 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने कराया पंजीकरण

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version