/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग हुई आर पार, सीएम धामी भी हुए कार्यक्रम में शामिल

SILKYARA TUNNEL BREAKTHROUGH: उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग अब पूरी तरह से आर-पार हो गई है। इस सुरंग की कुल लंबाई करीब 4.5 किलोमीटर है और इसका निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। यह सुरंग उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी चारधाम परियोजना के तहत बनाई जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य चारधाम यात्रा को अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम बनाना है। इस सुरंग के निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्री के बीच की दूरी 26 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को समय और संसाधनों की बचत होगी।

SILKYARA TUNNEL BREAKTHROUGH
SILKYARA TUNNEL BREAKTHROUGH

SILKYARA TUNNEL BREAKTHROUGH: सीएम धामी ने की नवनिर्मित बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा

सिलक्यारा सुरंग के पास स्थित बाबा बाबा बौखनाग मंदिर का निर्माण कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही सुरंग के नजदीक बाबा बौखनाग के एक भव्य और नव-निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भी किया गया। इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं उपस्थित होकर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख, समृद्धि तथा मंगल की कामना की।

SILKYARA TUNNEL BREAKTHROUGH
SILKYARA TUNNEL BREAKTHROUGH

सीएम धामी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री धामी ने इस सुरंग के ब्रेकथ्रू होने पर स्थानीय लोगों और एनएचआईडीसीएल को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी अत्यंत जुड़ी हुई है। उन्होंने याद किया कि वर्ष 2023 में जब सिलक्यारा टनल हादसा हुआ था, तब इसी सुरंग के भीतर 41 श्रमिक फंस गए थे। उस कठिन समय में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और राज्य सरकार की तत्परता से एक बड़ा राहत और बचाव अभियान चलाया गया था। बाबा बौखनाग की कृपा और रेस्क्यू टीमों के अथक परिश्रम से सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

SILKYARA TUNNEL BREAKTHROUGH
SILKYARA TUNNEL BREAKTHROUGH

ये भी पढिए- उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, इन 7 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.