चोपता पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, थराली विधानसभा में मामा भांजे के रिश्ते पर मांगे वोट

0
151
uttarakhand

थराली (संवाददाता- मोहन गिरी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए लगातार

YOU MAY ALSO LIKE

ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थराली विकासखण्ड के चोपता गांव पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व लोकसभा सांसद बलराज पासी,  थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह समेत भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा भी जनसभा में मौजूद रहे। चोपता में जहां मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली में की वहीं थराली विधानसभा की जनता को भांजा और भांजी कहकर भी संबोधित किया वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शिवराज चौहान को मामा कहकर संबोधित करते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

devbhoomi

जनसभा को सम्बोधित करते हुए जहां शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की वहीं उन्होंने हरीश रावत समेत कांग्रेस पर भी भ्रष्टाचार को लेकर खूब निशाना साधा वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस के चार धाम चार काम के नारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चार धाम सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा हैं इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड, जल जीवन मिशन, कोरोनकाल में मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेल लाइन, धारा 370, राम मंदिर निर्माण को भाजपा की बड़ी उपलब्धि बताया।

devbhoomi news

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here