/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SHARE MARKET TODAY: आज 3 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहने की संभावना है। मिडल ईस्ट में बढ़ते तनाव और वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। आज निवेशकों को बाजार से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है, खासकर रिलायंस पावर के शेयरों से। कंपनी के शेयर पिछले कुछ हफ्तों में एनएसई पर 56% तक बढ़ चुके हैं।
इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स, भारती एयरटेल, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, इंडियन ऑयल, टाटा पावर, बजाज ऑटो, ल्यूपिन, मैनकाइंड फार्मा, इमामी, आरबीएल बैंक और स्पाइसजेट जैसे प्रमुख शेयरों पर निवेशकों का ध्यान केंद्रित रहेगा। वहीं, केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन के शेयरों ने आज शानदार शुरुआत की है। एनएसई पर कंपनी के शेयर 480 रुपये पर लिस्ट हुए हैं, जो कि आईपीओ मूल्य 220 रुपये से 118.18% अधिक है।
ये भी पढिए- तो इन कारणों से आज शेयर मार्केट में निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपये डूबे
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.