Home रुड़की रूड़की में ट्रक हादसा, नौ कांवड़िए घायल, अन्य की हालत गंभीर

रूड़की में ट्रक हादसा, नौ कांवड़िए घायल, अन्य की हालत गंभीर

0
Serious accident

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के रूड़की में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे वाहन को मारी टक्कर (Serious accident), जिसमें नौ कांवड़िए घायल हो गए ओर कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अनुसार दिल्ली से नौ कांवड़िए एक छोटे हाथी में सवार होकर हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे।इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगते ही छोटे हाथी में सवार कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा होते देख हाईवे से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़े:
High alert in Uttarakhand
उत्तराखण्ड: आपदा कंट्रोल रूम ने इन जिलों के लिए किया ALERT जारी…

हादसे में नौ कांवड़िए घायल और चालक हो गया। पुलिस ने सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चार कांवड़ियों समेत चालक की गंभीर हालत (Serious accident) देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब दो बजे दिल्ली निवासी नौ कांवड़िए एक छोटे हाथी में सवार होकर हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे।जैसे ही छोटा हाथी हरिद्वार हाईवे पर स्थित एकता ईंट भट्टे के सामने पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

Serious accident जानें घायलों का नाम और पता

1- आशीष पुत्र सुरेश उम्र 20 वर्ष निवासी चंचल पार्क थाना नारोला नई दिल्ली – हायर सेंटर रेफर
2- राजेंद्र पुत्र भूप सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सत्यम बिहार थाना नरोला चंचल पीठ दिल्ली- हायर सेंटर रेफर
3- अंशु पुत्र राजेंद्र उम्र 16 वर्ष निवासी उपरोक्त हायर सेंटर रेफर परिजनों द्वारा ले जाया गया
4- मोहित पुत्र सतपाल उम्र 20 वर्ष निवासी नंद नगरी दिल्ली- हायर सेंटर रेफर


5-अभिषेक पुत्र सुरेश उम्र 19 वर्ष निवासी चंचल पार्क थाना नरोला नई दिल्ली
6.अंकित पुत्र कुलदीप उम्र 25 वर्ष निवासी चंचल पार्क थाना (Serious accident)
7.सचिन पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बक्करवाला थाना मुंडका दिल्ली
8.वंश पुत्र राजेंद्र उम्र 18 वर्ष निवासी चंचल पार्क थाना नरोला दिल्ली
9.विकास पुत्र मुकेश कुमार उम्र 70 वर्ष निवासी थाना दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर नई दिल्ली

10. छोटा हाथी चालक राजा निवासी मुरादाबाद- हायर सेंटर रेफर।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version