Home रुड़की मंगलौर के विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन, 3 दिन से थे...

मंगलौर के विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन, 3 दिन से थे वेंटिलेटर पर

0
MANGALORE BSP MLA DIES

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के एक अस्पताल में आज यानि सोमवार की सुबह उपचार के दौरान निधन (MANGALORE BSP MLA DIES) हो गया है। जैसे ही विधायक की निधन की सूचना क्षेत्र के लोगों को मिलते ही बसपा कार्यकर्ताओं और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। इसके अलावा जबकि उन्हें दिमाग संबंधित समेत कुछ अन्य बीमारी भी थी।

397877257 2188015511389512 1939704798410631572 n

MANGALORE BSP MLA DIES:नेताओं ने जताया दुख 

बसपा विधायक के निधन पर उत्तराखंड के कई नेताओं ने दुख प्रकट किया है, इस कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दुख प्रकट किया और ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शोक जताया है।

ये भी पढिए-

ELECTION COMMISSIONN UTTARAKHAND SURVEY

चुनाव आयोग ने कराया घर-घर सर्वे, 24 हजार मतदाता हुए कम

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज 

Exit mobile version