पुलिस है सतर्क! पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जनपदों पर रहेगा सख्त ‘पहरा’

0
168

देहरादून (संवाददाता-अमित रतूड़ी): विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस यूपी और हिमाचल से लगी सीमाओं पर सतर्कता बरतने के साथ ही अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए मिलजुल कर चेकिंग कर रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्ष अपराध उत्तराखंड विशाखा अशोक भदाणे ने सरहदी जनपदों के अफसरों के साथ बैठक आयोजित की।

po

इस मीटिंग में सीमावर्ती जनपदो के असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर कार्यवाही, अवैध शराब तस्करी की रोकथाम, अवैध अस्लाह की तस्करी रोकने, सीमावर्ती क्षेत्र मे आवागमन के रास्तों व नदियों में पैट्रोलिंग, अन्तर्राज्यीय सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों और व्यक्तियों को रोकने के लिए लगाए गए बैरियर्स व सीमावर्ती क्षेत्र में राजनैतिक रूप से सक्रिय ऐसे व्यक्ति जो निर्वाचन में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, के विषय में चर्चा की गई। साथ ही सीमावर्ती जनपद देहरादून में गिरफ्तार हुए सहारनपुर व सिरमौर के अपराधियो की सूची का भी आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान गहन चर्चा हुई और इन अपराधियों पर नजर बनाए रखने को कहा गया। कहीं न कहीं ऐसे असामाजिक तत्व तमाम माध्यमों से चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद सभी अवैध गतिविधियों से सख्ती से निपटने की पुलिस तैयारी कर रही है।

YOU MAY ALSO LIKE