Home काम की खबर School Time Change : Uttarakhand में अब इस समय खुलेंगे और बंद...

School Time Change : Uttarakhand में अब इस समय खुलेंगे और बंद होंगे School; देखें ताजा आदेश

0

Uttarakhand News- Dehradun Bureau: देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के प्रारंभिक स्तरीय विद्यालयों के संचालन समय (School Time Change) को लेकर एक बार फिर से नया आदेश जारी किया गया है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड बंदना गर्बयाल ने 1 दिन पूर्व पहले इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह आदेश (School Time Change) उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड को भेजा है। अब उत्तराखंड के प्रारंभिक स्तर के स्कूलों का समय बदला गया है।

निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बंदना ने जारी किया आदेश

School Time Change: निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड बंदना गर्बयाल ने इस आदेश में पूर्व में जारी शासनादेशों का जिक्र भी किया है। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर 2009 और 28 अगस्त 2018 को जारी किए गए शासनादेश का संदर्भ लेकर प्रारंभिक स्तरीय विद्यालयों के संचालन के समय में फेरबदल (School Time Change) किया गया है।

school time change uttarakhand 01

School Time Change : ये किया गया फेरबदल 

School Time Change: बताया कि समुद्र तल से 5000 मीटर या उससे कम ऊंचाई वाले प्रारंभमिक स्तर के स्कूलों में ग्रीष्मकाल के दौरान स्कूल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7ः45 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। जबकि शीतकाल में 1 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच यह विद्यालय 9ः15 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

School Time Change: वहीं, दूसरी ओर 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले स्कूलों का संचालन भी ग्रीष्मकाल में 1 अप्रैल से 30 जून के बीच 7ः45 से 1ः00 तक संचालित होंगे जबकि शीतकाल में 1 जुलाई से 30 मार्च तक प्रातः 9ः15 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक ही खुलेंगे। उन्होंने इस शासनादेश पूर्व में जारी शासनादेशों की प्रति संलग्न करते हैं। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड बंदना गर्बयाल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड को आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Crime News: हाई सिक्योरिटी जेल में कैदियों ने ऐसे छिपाए 60 Mobile और ये तामझाम, जेलर समेत हर कोई हैरान

Rudrapur Crime News: Love Jihad का 1 और सनसनीखेज Case, हिन्दू छात्रा को ऐसे प्रेमजाल में फंसाया; अरेस्ट

Exit mobile version