Home देहरादून देहरादून में भारी बारिश का कहर, कई क्षेत्रों में घुसा पानी

देहरादून में भारी बारिश का कहर, कई क्षेत्रों में घुसा पानी

0
DEHRADUN HEAVY RAIN

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते मंगलवार को देर रात देहरादून (DEHRADUN HEAVY RAIN) में हुई भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बरसाती नाले उफान पर आ गए। इससे कई रिहाइशी कॉलोनियों में जल भराव हो गया। कई घरों में पानी घुसने से कई घरों के सामान खराब हो गए। देहरादून में मसूरी के निचले क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण छोटे नाले और रिस्पना नदी ने रौद्र रूप ले लिया। रायपुर क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और मलबा आने से भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा कई जगह पुस्ते ढहने और छोटी पुलिया भी ध्वस्त हुई है।

DEHRADUN HEAVY RAIN
DEHRADUN HEAVY RAIN

DEHRADUN HEAVY RAIN: देहरादून में कई क्षेत्रों में घुसा पानी

देहरादून में मसूरी से लेकर मालदेवता और हाथीबड़कला से लेकर सहस्रधारा रोड क्षेत्र में जोरदार वर्षा हुई। यहाँ रायपुर क्षेत्र के वाणी विहार से लेकर भगतसिंह कालोनी, डांडा लखौड़ से लेकर मयूर विहार तक कई कालोनियों में जलभराव की घटनाएं देखने को मिली। इसके अलावा आइटी पार्क से तपोवन जाने वाले रास्ते में बरसाती नदी के उफान पर आने से सोमनाथ नगर, एटीएस डांडा लखौड़ में एक मकान का कुछ हिस्सा ढह गया। (DEHRADUN HEAVY RAIN) वहीं स्वास्थ्य महानिदेशालय के आसपास भी बाढ़ जैसे हालात बन गए। सहस्त्रधारा रोड पर मयूर विहार पुलिस चौकी के पास स्थित नगर निगम के गोदाम को भी वर्षा के नुकसान पहुंचा है।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version