/ Jan 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SARKAR: साल 2025 में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ में तेलुगु अभिनेता नानी एक दमदार पुलिस अफसर अर्जुन सरकार के किरदार में नजर आएंगे। यह क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म शैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी है। नए साल की शुरुआत पर फिल्म के निर्माताओं ने एक नया पोस्टर जारी किया। डायरेक्टर शैलेश कोलानू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “यह साल आपको वह सारी खुशी और सफलता दे, जिसके आप हकदार हैं।”
नए पोस्टर में नानी को गंभीर और दमदार लुक में दिख रहें हैं। इस पोस्टर में वह बॉर्डर पर खड़े नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म लोकप्रिय ‘हिट’ फ्रेंचाइज़ का हिस्सा है, जो अपनी रोमांचक कहानी और एक्शन सीन के लिए जानी जाती है।
फिल्म का निर्माण फिलहाल जारी है और हाल ही में इसकी कश्मीर में एक लंबी शूटिंग शेड्यूल पूरी हुई है। इससे पहले, फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। टीज़र में कश्मीर के आर्मी हेडक्वार्टर पर एक अधिकारी को एक कॉल आता है, जिसमें एक अफसर की जान को खतरा बताया जाता है। यह अफसर नानी का किरदार है। इसके बाद नानी को एक स्टाइलिश अंदाज में सफेद बोलेरो चलाते हुए दिखाया गया है।
14 दिन कोमा में रहने के बाद बेटे ने लिया विजय का नाम, अभिनेता नसर ने सुनाया किस्सा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.