/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

IPL 2025 में संदीप शर्मा ने बना दिया अनोखा रिकॉर्ड, एक ओवर में फेंक डाली इतनी गेंद

SANDEEP SHARMA: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आईपीएल 2025 में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा। 16 अप्रैल 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने पारी के 20वें ओवर में कुल 11 गेंदें फेंकीं। यह आईपीएल इतिहास में किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने का संयुक्त रिकॉर्ड है। SANDEEP SHARMA के अलावा मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर भी आईपीएल के एक ओवर में 11 गेंदें फेंक चुके है।

SANDEEP SHARMA

SANDEEP SHARMA: एक ओवर में 11 गेंद

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जो सुपर ओवर तक चली गई। मैच के अंतिम ओवर की जिम्मेदारी SANDEEP SHARMA को दी गई, लेकिन उनका ओवर टीम के लिए भारी पड़ गया। इस ओवर में उन्होंने चार वाइड और एक नो-बॉल फेंकी, जिसकी वजह से ओवर में कुल 11 गेंदें डाली गईं। इस ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और कुल 22 रन बटोरे। इसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था। ओवर के दौरान SANDEEP SHARMA दबाव में दिखे और उनकी लाइन-लेंथ बिगड़ गई।

SANDEEP SHARMA
SANDEEP SHARMA

एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदों का अनोखा रिकॉर्ड

क्रिकेट में आमतौर पर एक ओवर में छह गेंदें फेंकी जाती हैं, लेकिन अगर कोई गेंदबाज नो बॉल या वाइड गेंदें फेंकता है, तो ओवर की गेंदों की संख्या बढ़ जाती है। खेल के तीनों फॉर्मेट—टेस्ट, वनडे और टी20 में कुछ ऐसे मौके आए हैं जब एक ओवर में इतनी ज़्यादा अतिरिक्त गेंदें फेंकी गईं कि वो ओवर इतिहास में सबसे लंबे ओवर के रूप में दर्ज हो गया। आइए जानते हैं क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबा ओवर डालने वाले गेंदबाजों के बारे में, जिनके नाम ये अनोखे रिकॉर्ड हैं।

SANDEEP SHARMA
Curtly Ambrose

फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट

सबसे लंबा ओवर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में न्यूजीलैंड के ब्रेट वेंस ने फेंका था। 20 फरवरी 1990 को न्यूजीलैंड के एक घरेलू फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने एक ओवर में 22 गेंदें डाली थीं। इस ओवर में उन्होंने 17 नो बॉल फेंकी थीं और कुल 77 रन दिए थे। यह ओवर खत्म होने में लगभग आधा घंटा लग गया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह अब तक का सबसे लंबा ओवर माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी एंब्रोस ने 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 15 गेंदों का ओवर फेंका था। यह टेस्ट इतिहास का सबसे लंबा ओवर था।

SANDEEP SHARMA

वनडे क्रिकेट और टी20 फॉर्मेट का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे लंबा ओवर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी के नाम है। एशिया कप 2004 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एक ओवर में 17 गेंदें डाली थीं। इस ओवर में उन्होंने 7 वाइड और 4 नो बॉल फेंकी थीं, जिससे 22 रन बने थे। टी20 फॉर्मेट में सबसे लंबा ओवर आइवोरी कोस्ट के कोउआकोउ विल्फ्रेड ने फेंका। उन्होंने सेंट हेलना के खिलाफ आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर में एक ओवर में 14 गेंदें डालीं। इसके अलावा मंगोलिया के लुवसनज़ुंडुई एर्डेनेबुलगन ने भी टी20 क्रिकेट में 14 गेंदों का एक ओवर फेंका था। इन दोनों गेंदबाजों के नाम टी20 के सबसे लंबे ओवर का संयुक्त रिकॉर्ड दर्ज है।

ये भी पढिए-

ABHISHEK NAYAR
ABHISHEK NAYAR

भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हार के बाद BCCI का एक्शन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.