यहां नाले में मिली 12 दिन पुरानी सड़ी-गली लाश, मचा हड़कंप

0
237

रुद्रपुर, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक गेस्ट हाउस के कमरे में करीब दो माह पुरानी लाश मिलने के बाद जहां सनसनी फैल गई थी, वहीं एक और लाश उत्तराखंड के तराई क्षेत्र रुद्रपुर इलाके के भूरारानी में बहने वाले नाले में भी एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली है। इससे इलाके में सनसनी फैली गई। अभी तक मृतक व्यक्ति की पुलिस शिनाख्त नहीं कर पाई है। वहीं, पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है कि मौत के क्या कारण रहे होंगे। दूसरी ओर मृतक के शरीर में जगह-जगह चोट के निशान भी हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि मृतक के साथ मारपीट भी की गई है। आज सुबह जब लोगों ने भूरारानी इलाके के नाले में लाश देखी तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। लोगों की सूचना के बाद सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।

devbhoomi

पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं। ऐसे में व्यक्ति की हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। हत्या कर शव नाले में फेंका गया प्रतीत होता है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि लाश सड़ीगली हालत में है और 10 से 12 दिन पुरानी है। शरीर में चोट के निशान मिले हैं। मृतक की शिनाख्त के लिए ट्रांजिट कैंप, पंतनगर, दिनेशपुर, गदरपुर, किच्छा, बिलासपुर के साथ ही अन्य थाना पुलिस से संपर्क किया गया, लेकिन कहीं से भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-साफ तौर पर मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।