हरिद्वार (अरुण कश्यप) : हरिद्वार जिले का सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। कुछ कब्जाधारियों ने इस पूरे औद्योगिक क्षेत्र का वातावरण बिगाड़ कर रख दिया है। पूरे औद्योगिक क्षेत्र में दर्जनों अवैध कब्जे हैं, जिन्हे लेकर सिडकुल प्रबंधन जरा भी गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है।
औद्योगिक क्षेत्र के कई पार्क भी कब्जाधारियों के निशाने पर हैं। पिछले लंबे समय से यहां अनाधिकृत रूप से मारुति सुजुकी कंपनी का शोरूम और सर्विस सेंटर संचालित है। जिसमे हर दिन सैकड़ों कारे भी आती है, लेकिन यहां परिसर में पर्याप्त जगह न हो पाने की वजह से इन सभी गाड़ियों को परिसर के बाहर सड़कों के किनारे लगा दिया जाता है।जिससे इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
लेकिन अब हद इतनी पार हो गई है कि ये सभी गाड़ियां सामने स्थित पार्क की भूमि पर खड़ी की जाने लगी है। जिससे वहां लगे सभी फूल-पौधे बरबाद हो गए हैं। अब आलम ये है कि दिन के 24 घंटे यहां दो पहिया वाहनों का तांता लगा रहता है।