Home देहरादून आज होंगे सचिवालय संघ के चुनाव, जानें कौन और कैसे दे सकेगा...

आज होंगे सचिवालय संघ के चुनाव, जानें कौन और कैसे दे सकेगा वोट ?

0
sachivalaya Election

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड सचिवालय में आज संघ के चुनाव होने हैं, इस चुनाव (sachivalaya Election) में 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। चुनाव में मतदान आज सुबह शुक्रवार 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। जिसका परिणाम शाम 4:30 बजे से मतगणना होने के बाद आएगा।

यह भी पढ़ें:
Badrinath Kotdwar weather
कोटद्वार से लेकर बद्रीनाथ हाइवे तक नदी-नाले बन रहे प्रलय का कारण…

Sachivalaya Election खबर विस्तार से:

आज सोमवार उत्तराखंड सचिवालय संघ का चुनाव (sachivalaya Election) होगा। जिसमें एक हजार से ज्यादा मतदाता कर्मचारी मतदान करेंगे। सचिवालय संघ चुनाव में 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ हैं। उत्तराखंड के निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि शाम चार बजे तक मतदान होगा।

इसके बाद शाम 4:30 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतदाता कर्मचारियों को पहचान के रूप में सचिवालय प्रशासन (sachivalaya Election) या राज्य संपत्ति विभाग की ओर से जारी किया गया विभागीय या शासकीय पहचान पत्र लाना होगा।

इस चुनाव में संप्रेक्षक प्रत्याशी अरविंद कुमार व लालमणि, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी भूपेंद्र नारायण जोशी, रमेश सिंह बर्त्वाल, संयुक्त सचिव प्रत्याशी चंदन सिंह बिष्ट, जगत सिंह डसीला, रणजीत सिंह, शुभम, महासचिव प्रत्याशी कमल कुमार, राकेश चंद्र जोशी, विमल जोशी और अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक जोशी, प्रदीप पपनै और सुनील कुमार लखेड़ा शामिल हैं।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version