उत्तराखंड में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन जिलों के बदले डीएम

UTTARAKHAND OFFICER'S TRANSFER

UTTARAKHAND OFFICER’S TRANSFER: उत्तराखंड में बीते बद्धवार की देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल हुआ है जिसमें कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अफसरों को तैनात किया गया है। इनमें दीपक रावत को कुमाऊं आयुक्त के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल को नया आबकारी आयुक्त नियुक्त किया गया है। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बनाया गया है। देहरादून के जिलाधिकारी सोनिका के स्थान पर सविन बंसल को नियुक्त किया गया है।

UTTARAKHAND OFFICER'S TRANSFER
UTTARAKHAND OFFICER’S TRANSFER

UTTARAKHAND OFFICER’S TRANSFER: इनके भी हुए तबादले 

हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है। पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी की जगह विनोद गिरी गोस्वामी को नया जिलाधिकारी बनाया गया है। बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को भेजा गया है।

ये भी पढिए-

UTC CNG BUS
UTC CNG BUS

UTC दिल्ली के लिए चलाएगा 70 सीएनजी बसें, यहाँ से चलेंगी इतनी बसें-

कुल 32 अफसरों के तबादले 

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है। उनकी जगह संदीप तिवारी को भेजा गया है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है। यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा गया है। कुल मिलाकर, इस फेरबदल में लगभग 32 अधिकारियों का तबादला किया गया है। यह फेरबदल राज्य सरकार के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव का हिस्सा माना जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज