/ Mar 11, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रोशनी नादर मल्होत्रा बनी भारत की सबसे अमीर महिला, HCL ग्रुप में 47% हिस्सेदारी मिली

ROSHNI NADAR MALHOTRA: एचसीएल ग्रुप के संस्थापक शिव नादर ने अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को सौंप दी है। यह ट्रांसफर 6 मार्च 2025 को हुआ। इस फैसले के बाद अब रोशनी नादर मल्होत्रा एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचसीएल इन्फोसिस्टम्स की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हैं। इस फैसले के बाद रोशनी भारत की तीसरी सबसे अमीर व्यक्ति बन गई हैं। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं, जिनकी संपत्ति $88.1 बिलियन है। गौतम अडानी $68.9 बिलियन के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रोशनी नादर मल्होत्रा $35.9 बिलियन की संपत्ति के साथ अब तीसरे स्थान पर आ गई हैं।

ROSHNI NADAR MALHOTRA
ROSHNI NADAR MALHOTRA

ROSHNI NADAR MALHOTRA को HCL ग्रुप में 47% हिस्सेदारी मिली

एचसीएल ग्रुप के मुताबिक, यह ट्रांसफर पारिवारिक उत्तराधिकार योजना के तहत किया गया है ताकि कंपनी के नेतृत्व और स्वामित्व में स्थिरता बनी रहे। इस फैसले के बाद रोशनी को वामा दिल्ली की 12.94% हिस्सेदारी और एचसीएल कॉर्प की 49.94% हिस्सेदारी पर मतदान अधिकार भी मिलेंगे। फाइलिंग में कहा गया है, “यह हस्तांतरण पारिवारिक व्यवस्था के तहत किया गया है ताकि प्रमोटर परिवार के नियंत्रण में कंपनी का भविष्य सुरक्षित रहे और लीडरशिप स्थिर बनी रहे।”

ROSHNI NADAR MALHOTRA
ROSHNI NADAR MALHOTRA

कौन हैं ROSHNI NADAR MALHOTRA?

रोशनी नादर मल्होत्रा 1982 में जन्मीं और वे शिव नादर और किरण नादर की इकलौती संतान हैं। उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशंस में डिग्री और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है। 2020 में, उन्होंने अपने पिता से एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरपर्सन का पदभार संभाला था। वो MIT स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की डीन की सलाहकार परिषद की सदस्य हैं।

ROSHNI NADAR MALHOTRA
ROSHNI NADAR MALHOTRA

इसके अलावा, वे केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एशिया बोर्ड, यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF), द नेचर कंजरवेंसी और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बोर्ड में भी शामिल हैं। रोशनी शिव नादर फाउंडेशन के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में परोपकारी कार्य कर रही हैं। उन्होंने कई प्रतिष्ठित कॉलेजों और स्कूलों की स्थापना की है। 2010 में रोशनी ने शिखर मल्होत्रा से शादी की, जो एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन हैं। इस दंपति के दो बेटे, अरमान और जहान हैं।

ये भी पढिए-

INDUSIND BANK SHARE
INDUSIND BANK SHARE

इंडसइंड बैंक के शेयर में 27% की गिरावट, नवंबर 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.