दोनों चोरों से प्राप्त जानकारी पर नायरा पैट्रोल पंप के पास एक बगीचे में बने खंडहर भवन से एक स्कूटी समेत चार बाइक बरामद की गई। आरोपियों के अनुसार वो अस्पताल और रेलवे रोड जैसी जगहों पर जहां भीड़ भाड़ ज्यादा रहिती है  वहाँ वाहन चोरी करते थे।

ROORKEE LATEST NEWS
ROORKEE LATEST NEWS

ROORKEE LATEST NEWS:चोरी से पहले रेकी करते थे 

पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि वो  पहले अस्पताल और रेलवे स्टेशन, बैंकों के बाहर खड़े वाहनों पर नजर रखते थे। अच्छी तरह से रेकी करने के बाद ही वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी के बाद वाहनों को वो खंडहर में छिपा देते थे, इसके बाद उनकी तैयारी एक एक करके सारे वाहन बेचने की थी।

ये भी पढिए-

VICE PRESIDENT IN UTTARAKHAND

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरा, ये हैं कार्यक्रम

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज