/ Oct 04, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ROHIT SHARMA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा कर दी, जिसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। सबसे अहम बात यह है कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार वनडे फॉर्मेट में वापसी करेंगे। यह घोषणा अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने की।
यह फैसला रोहित शर्मा के वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद लिया गया है। अब रोहित सिर्फ बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। वहीं 26 वर्षीय शुभमन गिल, जो पहले से ही भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं, अब वनडे में भी कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। चयन समिति का मानना है कि गिल का युवा नेतृत्व और रोहित-विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का अनुभव मिलकर टीम में संतुलन बनाएगा। श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाकर टीम मैनेजमेंट ने स्थिरता पर भी जोर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला पर्थ में 19 अक्टूबर को, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा व अंतिम मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। रोहित शर्मा (38 वर्ष) और विराट कोहली (36 वर्ष) आईपीएल 2025 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद दोनों लगभग सात महीने तक टीम से बाहर रहे थे, लेकिन अब फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उनकी वापसी हो गई है।
इस सीरीज के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में कप्तान शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, उपकप्तान श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, स्पिनर कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है।
भारत ने वेस्टइंडीज को हराया, पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता, सीरीज में 1-0 की बढ़त
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.