/ Jan 20, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान, टीम के मालिक संजीव गोयंका ने की घोषणा

RISHABH PANT को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने केएल राहुल की जगह ली है। पंत पहले भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में पंत को 27 करोड़ रुपये (लगभग 3.21 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में खरीदा था, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। मेगा ऑक्शन के बाद से ही पंत को टीम का नेतृत्व सौंपने की चर्चा हो रही थी।

RISHABH PANT
RISHABH PANT

RISHABH PANT को कप्तान बनाए जाने की घोषणा संजीव गोयंका ने की

पंत की कप्तानी की घोषणा टीम के मालिक संजीव गोयंका ने सोमवार को की। उन्होंने कहा कि पंत आने वाले समय में आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक बन सकते हैं। इससे पहले, केएल राहुल ने तीन सीजन (2022, 2023, 2024) में LSG की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम ने पहले दो साल प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाई। वहीं, 2024 का सीजन टीम के लिए निराशाजनक रहा, और वह 7वें स्थान पर रही।

RISHABH PANT
RISHABH PANT

बता दें कि पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे और उन्होंने 110 मैचों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें 2021 में दिल्ली का कप्तान बनाया गया था, और उनकी अगुवाई में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। इस साल के आईपीएल के लिए पंत को हासिल करने के लिए नीलामी में लखनऊ और अन्य टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पंत का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ शामिल किया था।

ये भी पढिए-

CHAMPIONS TROPHY 2025
CHAMPIONS TROPHY 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, 20 फरवरी को खेलगी अपना पहला मैच

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.