/ Oct 09, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RBI POLICY: आज केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजे पेश किए। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जिसमें रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का निर्णय लिया गया। यह फैसला विशेषज्ञों की अपेक्षाओं के अनुरूप था, क्योंकि उन्होंने भी अनुमान लगाया था कि इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। यह लगातार 10वीं बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
आरबीआई का फोकस अभी भी महंगाई (इनफ्लेशन) पर कायम है। पिछले महीने अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की थी, जिससे उम्मीद थी कि भारत समेत अन्य देशों में भी इंटरेस्ट रेट में कमी होगी। अगस्त में आरबीआई ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में स्पष्ट कर दिया था कि इंटरेस्ट रेट में किसी भी तरह की कटौती घरेलू आर्थिक हालात पर निर्भर करेगी। पिछले कई महीनों से आरबीआई रिटेल महंगाई को नियंत्रण में रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी दिखे हैं। रिटेल महंगाई अब आरबीआई के 4 फीसदी के लक्ष्य के करीब आ गई है।
चुनावी नतीजों के बीच बाजार में उतार चढ़ाव, सुबह के कारोबार में बाजार में सुस्ती
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.