Home देश धर्मनगरी हरिद्वार में आज महामहिम राष्ट्रपति कोविंद, चारों ओर सुरक्षा घेरा

धर्मनगरी हरिद्वार में आज महामहिम राष्ट्रपति कोविंद, चारों ओर सुरक्षा घेरा

0

हरिद्वार, ब्यूरो। आज रविवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं। सुबह देहरादून से वह हरिद्वार के लिए रवाना हुए। देहरादून से हरिद्वार के भेल स्थित हेलीपैड पर पहुंचने पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री  व सांसद  डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे सहित कई विधायकों और अफसरों ने स्वागत किया। इसके बाद सड़क मार्ग से महामहिम हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह में हिस्सा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से तमाम इंतजाम पुलिस और प्रशासन की ओर से किए गए हैं। कई जगह सादे कपड़ों में भी पुलिस, सुरक्षा एजेंसिंयों के जवान तैनात रहे। जानकारी के अनुसार सुबह 10ः40 से 11ः50 मिनट तक राष्ट्रपति हरिद्वार शहर में रहेंगे।

president ramnath kovind haridwar

आपको बता दें कि एक दिन पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली से पहुंचे थे। इसके बाद वह सीधे राजभवन गए थे। शनिवार को देहरादून में ही महामहिम रहे। आज सुबह महामहिम राष्ट्रपति हरिद्वार के लिए रवाना हुए। हरिद्वार में बीएचईएल हेलीपैड से वह दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल से लेकर हैलीपैड तक सुरक्षा कर्मियों के साथ सादे कपड़ों में भी जवान मुस्तैद रहे। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

Exit mobile version