/ Mar 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

एक्शन सीन लीक होने के बाद राजामौली और महेश बाबू की ‘एसएसएमबी 29’ के सेट पर निर्माताओं ने बढ़ाई सुरक्षा

RAJAMOULI: एसएस राजामौली की आगामी फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है, लेकिन इस बार इसकी वजह कुछ अलग है। सुपरस्टार महेश बाबू की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग ओडिशा के कोरापुट जिले में चल रही है, जहां से लगातार तस्वीरें और वीडियो लीक हो रहे हैं। इन लीक से फिल्म की टीम काफी परेशान है और अब सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। फिल्म को पूरी तरह गोपनीय रखने की कोशिश की गई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।

RAJAMOULI
RAJAMOULI

RAJAMOULI: तीन स्तर की सुरक्षा लागू, लीक रोकने के लिए सख्त कदम

हाल ही में लीक हुए एक वीडियो में महेश बाबू को एक जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माते हुए देखा गया। माना जा रहा है कि यह किरदार पृथ्वीराज सुकुमारन का हो सकता है। यह वीडियो संभवतः किसी कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है और जैसे ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई। फिल्म की टीम ने इन लीक को रोकने के लिए अब तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। कोरापुट के तालमाली हिलटॉप और आसपास के जंगलों में शूटिंग चल रही है, जहां बाहरी लोगों को रोकना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन भी इस बड़े बजट की फिल्म की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग कर रहा है।

RAJAMOULI
RAJAMOULI

1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म होगी दो भागों में रिलीज

‘एसएसएमबी 29’ का बजट करीब 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई है। यह फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी, जिसमें पहला भाग 2027 और दूसरा 2029 में आएगा। फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, और खबरें हैं कि इसमें प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। राजामौली के पिता और मशहूर लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने इसकी कहानी लिखी है। यह फिल्म 1800 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ऐतिहासिक थ्रिलर बताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि महेश बाबू इसमें भगवान हनुमान से प्रेरित एक किरदार निभाएंगे।

ये भी पढिए-

RANVEER ALLAHBADIA
RANVEER ALLAHBADIA

रणवीर अल्लाहबादिया-अपूर्वा मखीजा ने महिला आयोग से लिखित माफी मांगी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.