/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा, डेविस कप में खेला अपना आखिरी मैच

RAFAEL NADAL ने 19 नवंबर 2024 को डेविस कप के फाइनल मुकाबले में मिली हार के साथ अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे। स्पेन के लिए खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स से मिली 1-2 की हार के साथ उनका करियर समाप्त हुआ। डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में नडाल को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया। वे टेनिस के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने अपने करियर का पहला और आखिरी मैच दोनों गंवाए।

RAFAEL NADAL
RAFAEL NADAL

RAFAEL NADAL की भावुक विदाई

अपने अंतिम मैच के बाद नडाल बेहद भावुक नजर आए। उनका परिवार और प्रशंसक उन्हें विदाई देने के लिए मैदान पर मौजूद थे। नडाल ने इस पल को खास और दिल छू लेने वाला बताया। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि लोग उन्हें एक अच्छे इंसान के रूप में याद रखें। बता दें कि नडाल के नाम पुरुष एकल वर्ग में 22 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं, और वह सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बाद सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें खासतौर पर लाल बजरी के कोर्ट पर उनकी असाधारण सफलता के लिए उन्हें “लाल बजरी का बादशाह” माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में जीते हैं।

RAFAEL NADAL
RAFAEL NADAL

नडाल ने अक्टूबर की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो (यहाँ देखिए पूरा वीडियो) के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा की थी। उनके पास 92 एटीपी एकल खिताब हैं, जिनमें 36 मास्टर्स टाइटल और एक ओलंपिक स्वर्ण पदक भी शामिल है। नडाल विशेष उपलब्धियों में से एक यह है कि वह उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपने करियर में गोल्डन स्लैम पूरा किया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के बाद संकेत दे चुके थे कि 2024 उनका अंतिम वर्ष हो सकता है।

ये भी पढिए-

RAFAEL NADAL
RAFAEL NADAL

टेनिस स्टार राफेल नडाल ने संन्यास की घोषणा, इस दिन खेलेंगे अपना अंतिम मैच

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.