/ Sep 17, 2024
Trending
Uttarakhand Devbhoomi Desk: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से दो दिन तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ऊर्जा, सड़क, शिक्षा, परिवहन और शहरी विकास से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी। इसके साथ ही राष्ट्रपति मसूरी (President Draupadi Murmu in Uttarakhand) स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी और दून विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों भी शामिल होंगी।
आज राष्ट्रपति दोपहर बाद जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। उनके अभिवादन के लिए राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य नेता वहां मौजूद रहेंगे।
President Draupadi Murmu in Uttarakhand
यह भी पढ़े: |
---|
चलती कार पर अचानक कूदा बारहसिंघा, कई घायल |
4.5 मेगावाट की काली गंगा दो, 132/33 केवी सब स्टेशन हरिद्वार और सोबन सिंह जीना (President Draupadi Murmu in Uttarakhand) राजकीय मेडिकल साइंस और रिसर्च इंस्टीट्यूट, अल्मोड़ा जैसे परियोजनाओं का आज राष्ट्रपति लोकार्पण करेंगी। वहीं चीला पावर हाउस के ऊर्जा विभाग में आरएमयू की स्थापना, मंगलौर में सब स्टेशन, देहरादून में भूमिगत एचटी व एलटी बिजली की लाइन नेटवर्क, स्मार्ट सिटी के तहत ग्रीन बिल्डिंग कार्यालय परिसर, राजकीय पॉलिटेक्टिक कॉलेज नरेंद्रनगर में दूसरे चरण के निर्माण कार्य, टनकपुर बस टर्मिनल जैसे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी।
बुधवार को पुलिस ने राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर(President Draupadi Murmu in Uttarakhand) फुल ड्रेस रिहर्सल की। रिहर्सल के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों से संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को ब्रीफ किया और सजग व सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com
It is a long established fact that a reader will be distracted by the readable content of a page when looking at its layout. The point of using Lorem Ipsum is that it has a more-or-less normal distribution
Copyright BlazeThemes. 2023