Home देश मोदी सरकार के 9 साल: जानें कैसे मोदी सरकार के इन 9...

मोदी सरकार के 9 साल: जानें कैसे मोदी सरकार के इन 9 फैसलों ने जीता लोगों का भरोसा

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: “बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार” इसी नारे साथ 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार (PM Modi’s 9 years) की कमान संभाली और पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। और इसी के साथ आज पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो गये हैं।

इस 9 साल के सफर में पीएम मोदी सरकार ने कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की और कई बड़े बड़े फैसलों से आम जनता का भरोसा जीता। मोदी सरकार के इन 9 सालों में देश में काफी कुछ बदला है जिसे आज बीजेपी की सरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम जनता के सामने पेश करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। 

PM Modi’s 9 years: ये है जनता तक पहुँचने वाली 9 बड़ी योजनाएं

  1. पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के (PM Modi’s 9 years) गांवों और शहरों में करीब 12 करोड़ शौचालय बनाये गये हैं।
  2. वहीं जनधन योजना के तहत देशभर में 48.93 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलवाए गये हैं। जो जीरो बैलेंस के साथ शुरू होता है।
  3. मुद्रा योजना के तहत 40.82 करोड़ लोगों को बिना गारंटी के सस्ता ऋण दिया गया।
  4. पीएम आवास योजना के तहत 3.45 करोड़ घर बनाए गए।
  5. उज्ज्वला योजना के तहत 9.59 करोड़ घरों में एलपीजी कनेक्शन लगवाये गये।
  6. जन आरोग्य योजना के तहत करीब 4.44 करोड़ लोगों का हुआ इलाज।
  7. किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 करोड़ किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
  8. हर घर जल योजना के तहत मोदी सरकार ने 11.66 करोड़ परिवारों को मिला साफ पीने का पानी।
  9. कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान 220.67 करोड़ लोगों की लगी वैक्सीन। 
ये भी पढ़ें:
G-20 Meeting
नरेंद्र नगर में दूसरी G-20 बैठक का हुआ समापन

PM Modi’s 9 years: 9 साल में पीएम मोदी के 9 बड़े फैसले

  1. 2014 में (PM Modi’s 9 years) शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान।
  2. 2015 में पीएम आवास योजना को तेजी से बढ़ाने का फैसला।
  3. 2016 में नोटबंदी का फैसला।
  4. 2017 में देश में जीएसटी लागू करने का फैसला।
  5. 2018 में आयुष्मान भारत योजना शुरू करने का फैसला।
  6. 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला।
  7. 2020 में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठन करने का फैसला।
  8. 2021 में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत।
  9. डिजिटल इंडिया के लिए 2022 में 5G सेवाओं की शुरुआत।

2014 से अब तक कितना बदला देश?

  • रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में देश में मेडिकल कॉलेजों (PM Modi’s 9 years) की संख्या 387 थी और अब 692।
  • 2014 में एम्स की संख्या केलव 6 थी और अब बढ़कर 24 हो चुकी है।
  • 2014 तक देश में 723 यूनिवर्सिटी थीं, और अब 1472 हो चुकी हैं।
  • पहले देश में 16 आईआईटी संस्थान थे, और अब 23।
  • पहले देश में 13 आईआईएम थे, और अब 20।
  • अब बिजली उत्पादन क्षमता हुई 4.17 लाख मेगावाट, पहले 2.34 लाख मेगावाट थी।
  • पहले देश में 13 करोड़ गैस कनेक्शन थे, और अब 31 करोड़।
  • 2014 तक देश में 74 एयरपोर्ट थे, जो अब बढ़कर 148 हो गई।
ये भी पढ़ें:
यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version