Home काम की खबर नरेंद्र नगर में दूसरी G-20 बैठक का हुआ समापन

नरेंद्र नगर में दूसरी G-20 बैठक का हुआ समापन

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में जी-20 एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक का आज समापन हो (G-20 Meeting) गया है। इस बैठक में 20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और यूएनओडीसी, ओईसीडी, एगमॉन्ट ग्रुप, इंटरपोल और आईएमएफ सहित 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 90 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। तीन दिन तक चले इस मीटिंग का उद्घाटन 25 मई को रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा किया गया था।

वहीं मीटिंग की अध्यक्षता श्री राहुल सिंह, अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (G-20 Meeting) समेत अन्य अधिकारियों द्वारा की गई। जबकि सह-अध्यक्षता इटली के टास्क फोर्स के प्रमुख, पूर्णाधिकारी मंत्री, विदेश और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री मारसेली ने की।

WhatsApp Image 2023 05 27 at 16.52.09 2

G-20 Meeting: इन मुद्दों पर किया गया विचार-विमर्श

तीन दिनो तक चले इस बैठक (G-20 Meeting) में, एसेट रिकवरी, भगोड़े आर्थिक अपराधियों, भ्रष्टाचार से निपटने के लिए संस्थागत ढांचे और आपसी कानूनी सहायता से संबंधित कई विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान प्रतिनिधियों ने बैठक में भ्रष्टाचार को रोकने और उससे मुकाबला करने के सिद्धांतों पर सहमति व्यक्त की। वहीं इस कार्यक्रम में माननीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार मीनाक्षी लेखी द्वारा भाषण दिया गया।

G-20 Meeting: यहां होगी तीसरी बैठक

आपको बता दें कि भारत एंटी-करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग की तीसरी बैठक 9-11 अगस्त को कोलकाता होगी। जिसमें प्रतिनिधियों फिर से मेजबानी करने के लिए उत्सुक है।

ये भी पढ़ें:
बाबा रामदेव ने बढ़ाई बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें, सरकार से की ये मांग

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version