वाराणसी से पीएम मोदी ने किया तीसरी बार नामांकन, ये रहे पीएम के प्रस्तावक

0
90
PM Modi Nomination
PM Modi Nomination

DEVBHOOMI NEWS DESK: आज वाराणसी संसदीय सीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन (PM Modi Nomination) किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने 2 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। यहाँ से 2014 में पहली बार नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव लड़ा था। उनके सामने कांग्रेस ने उत्तर-प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय को अपना प्रत्याशी बनाया है।

pm modi nomination
PM Modi Nomination

पीएम मोदी के नामांकन में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, लोजपा (R) प्रमुख चिराग पासवान, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आदि नेता उपस्थित रहे। बता दें कि पीएम के प्रस्तावकों में राम मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर आदि भाजपा के स्थानीय नेता शामिल हैं।(PM Modi Nomination)

PM Modi Nomination
पीएम मोदी और उनके प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़

PM Modi Nomination:ये रहा पीएम का वाराणसी का कार्यक्रम

पीएम मोदी आज सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे थे, यहाँ पर उन्होंने 20 मिनट तक गंगा पूजन किया। इसके बाद क्रूज से पीएम मोदी नमो घाट पहुंचे। पीएम मोदी ने इसके बाद काशी के कोतवाल में पूजे जाने वाले कालभैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। नामांकन करने के बाद पीएम कलेक्ट्रेट से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। यहां पर वो कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज