/ Dec 21, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के ऐतिहासिक दौरे पर, 43 साल बाद किसी भारतीय पीएम की यात्रा

PM MODI KUWAIT VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय कुवैत दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि कुवैत में 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा हो रही है। इससे पहले 1981 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान कुवैत के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा होगी।

PM MODI KUWAIT VISIT
PM MODI KUWAIT VISIT

PM MODI KUWAIT VISIT: भारतीय समुदाय से मुलाकात और ‘हला मोदी’ कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। वे एक श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे और शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ‘हला मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को भारत और कुवैत के संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत बताया है। मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा मौजूदा साझेदारी को मजबूत करेगी और भविष्य के लिए नए रास्ते खोलेगी। दौरे के दौरान द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।

ये भी पढिए-

PRIYANKA GANDHI
PRIYANKA GANDHI

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर जेपीसी के लिए काँग्रेस ने दिया प्रियंका गांधी का नाम

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.