/ May 12, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PM MODI आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बाद युद्धविराम का समझौता हुआ है और भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री के आज रात के संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, भारत की सैन्य और कूटनीतिक प्रतिक्रिया, पाकिस्तान के साथ शांति समझौते की स्थिति और भारत की सुरक्षा तैयारियों पर बात की जा सकती है। इसके अलावा वे देशवासियों से एकता और संयम बनाए रखने की अपील भी कर सकते हैं।
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई जवान शहीद हुए। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से एक सैन्य अभियान शुरू किया। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकवादी और पाकिस्तान सेना के 40 जवान मारे गए।
भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव और बढ़ गया था, लेकिन 10 मई की शाम दोनों देशों ने एक समझौते के तहत जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की घोषणा की। दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच बातचीत के बाद इस युद्धविराम पर सहमति बनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ दिनों से लगातार देश की सुरक्षा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने हाल ही में तीनों सेनाओं के प्रमुखों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ कई अहम बैठकें की हैं।
DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भारत बोला- लड़ाई आतंकियों से थी, पाकिस्तानी सेना ने दिया आतंकियों का साथ
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.