/ Jul 16, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 13 लोग सवार थे

PITHORAGARH ROAD ACCIDENT: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 15 जुलाई 2025 को एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। मुवानी क्षेत्र में थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर एक मैक्स जीप (यूके05टीए-0193) अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट नीचे नदी में जा गिरी, जिससे मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार देर शाम लगभग 4:00 बजे सूनी पुल के पास घटित हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों में तीन स्कूली बच्चे और दो सगी बहनें भी शामिल हैं, जो सभी बोकटा क्षेत्र के निवासी थे।

PITHORAGARH ROAD ACCIDENT
PITHORAGARH ROAD ACCIDENT

PITHORAGARH ROAD ACCIDENT: 13 लोग सवार थे

मृतकों की पहचान कर ली गई है, जबकि घायल यात्रियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस, राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी घायलों को सुरक्षित निकाल लिया। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे, जो मुनस्यारी से बोकटा गांव की ओर जा रहे थे। हादसा थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर सूनी गांव के पास भंडारी गांव पुल से महज 25 कदम की दूरी पर हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन तेज गति से चल रहा था और सड़क की हालत भी बेहद खराब थी, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा।

PITHORAGARH ROAD ACCIDENT
PITHORAGARH ROAD ACCIDENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया और ट्वीट के माध्यम से शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा, “पिथौरागढ़, उत्तराखंड में सड़क हादसे में जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

PITHORAGARH ROAD ACCIDENT
PITHORAGARH ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया और जिला प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।” फिलहाल राहत और बचाव कार्य पूरी तरह संपन्न हो चुका है और सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। साथ ही, घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND TOURISM POLICY 2023
UTTARAKHAND TOURISM POLICY 2023

मुख्यमंत्री ने की पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की समीक्षा, निवेश और स्वरोजगार पर जोर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.