/ Mar 26, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पीएफ खाते से 1 लाख रुपये ATM-UPI से निकाल सकेंगे, जून से हो सकती है इसकी शुरुआत

PF UPI ATM WITHDRAWAL: EPFO के सदस्यों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब वे अपने पीएफ खाते से एक लाख रुपये तक की निकासी सीधे एटीएम और यूपीआई के जरिए कर सकेंगे। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इस सुविधा को लागू करने के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं, और इसे मई के अंत या जून की शुरुआत तक शुरू किया जा सकता है। श्रम मंत्रालय के अनुसार पीएफ धारक अब यूपीआई के माध्यम से अपने खाते का बैलेंस देख सकेंगे और पात्र होने की स्थिति में तुरंत एक लाख रुपये तक की निकासी कर सकेंगे। वे ट्रांसफर के लिए अपना पसंदीदा बैंक खाता भी चुन सकते हैं।

PF UPI ATM WITHDRAWAL
PF UPI ATM WITHDRAWAL

मौजूदा समय में पीएफ निकालने की प्रक्रिया काफी जटिल और लंबी होती थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। इस नए सिस्टम में EPFO अपने सदस्यों को एक विशेष ATM कार्ड जारी करेगा, जो उनके PF अकाउंट से लिंक होगा। इस कार्ड का उपयोग कर मेंबर्स किसी भी एटीएम से सीधे अपने पीएफ की निकासी कर सकेंगे। अगर किसी कर्मचारी की नौकरी चली जाती है, तो वह एक महीने बाद अपने पीएफ अकाउंट से 75% राशि निकाल सकता है। शेष 25% हिस्सा वह दो महीने बाद निकाल सकेगा।

PF UPI ATM WITHDRAWAL
PF UPI ATM WITHDRAWAL

PF UPI ATM WITHDRAWAL पर टैक्स के नियम

अगर कोई कर्मचारी पांच साल की सेवा पूरी करने के बाद पीएफ से पैसे निकालता है, तो उस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। लेकिन अगर वह पांच साल से पहले 50,000 रुपये से अधिक की निकासी करता है, तो उसे 10% टीडीएस देना होगा। यदि कर्मचारी के पास पैन कार्ड नहीं है, तो यह दर 30% हो सकती है। हालांकि, अगर कर्मचारी फॉर्म 15G/15H सबमिट करता है, तो उसे टीडीएस से छूट मिल सकती है। पहले EPFO से पैसा निकालने के लिए कुछ खास परिस्थितियों को मान्यता दी जाती थी, लेकिन अब कर्मचारी बीमारी के अलावा शिक्षा, विवाह और आवास जैसे अन्य महत्वपूर्ण खर्चों के लिए भी अपने पीएफ खाते से पैसा निकाल सकेंगे।

PF UPI ATM WITHDRAWAL
PF UPI ATM WITHDRAWAL

EPFO की नई प्रणाली से निकासी प्रक्रिया में तेजी

EPFO ने निकासी को आसान बनाने के लिए 120 से ज्यादा डेटाबेस को इंटीग्रेट किया है और अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया है। क्लेम की प्रक्रिया का समय घटाकर केवल तीन दिन कर दिया गया है। अब 95% दावे ऑटोमेटेड हैं और इसे और अधिक प्रभावी बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस डिजिटलाइजेशन का लाभ पेंशनभोगियों को भी मिलेगा। दिसंबर 2024 से अब तक 78 लाख पेंशनर्स को किसी भी बैंक शाखा से राशि निकालने की सुविधा दी गई है।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND CHIEF SECRETARY
UTTARAKHAND CHIEF SECRETARY

31 मार्च को खत्म हो रहा है CS राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार, नए मुख्य सचिव के लेकर ये नाम चर्चाओं में

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.