मामूली कहा-सुनी के बाद पत्नी को लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली, ऐसे पहुंचा सलाखों के पीछे

0
332
मामूली कहा-सुनी में पत्नी को लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली, ऐसे पहुंचा सलाखों के पीछे

मामूली कहा-सुनी के बाद पत्नी को लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली, ऐसे पहुंचा सलाखों के पीछे

देहरादून/ऋषिकेश, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक बड़े जूता व्यापारी के बेटे को यूपी पुलिस ने एम्स ऋषिकेश से अरेस्ट किया है। आरोपी की पत्नी का एम्स में इलाज किया जा रहा है। दरअसल, व्यापारी के बेटे ने मामूली कहासुनी के चलते अपनी पत्नी पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली दाग दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर से उसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यूपी पुलिस ने आरोपी को एम्स ऋषिकेश से ही अरेस्ट किया है। पीड़िता के मायके वालों ने आरोपी व्यापारी के बेटे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के साथ विभिन्न सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करवाया है।

मामूली कहा-सुनी में पत्नी को लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली, ऐसे पहुंचा सलाखों के पीछे

मामूली कहा-सुनी के बाद पत्नी को लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी गोली, ऐसे पहुंचा सलाखों के पीछे

बता दें कि सिद्धार्थ कालोनी मुजफ्फरनगर निवासी में चंद रोज पहले लिबर्टी शोरूम के मालिक अजय अग्रवाल के बेटे अंशुल अग्रवाल की रात में अपनी पत्नी से कुछ बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसकी 32 साल की पत्नी विगत सोमवार को अपने कमरे में आराम कर रही थी। आरोप है कि पति अंशुल कमरे में आया और किसी मामूली बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इससे गुस्साए पति ने अपनी ही पत्नी पर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। इससे सौम्या मौके पर ही गिर पड़ी और चारों ओर खून ही खून फैल गया। घर में मौजूद लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके की ओर दौड़ पड़े। आनन-फानन में पीड़िता को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में एडमिट करवाया। इसके बाद हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश में सौम्या को एडमिट किया गया।

शुक्रवार रात को आरोपी अंशुल अग्रवाल को पुलिस ने एम्स ऋषिकेश से ही अरेस्ट किया है। दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। इस संबंध में एम्स चैकी इंचार्ज शिवराम ने बताया कि तीन दिन पहले मुजफ्फरनगर पुलिस आइसीयू में भर्ती सौम्या अग्रवाल से मिलने आई थी। शुक्रवार की रात मुजफ्फरनगर पुलिस के यहां आने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। दूसरी ओर मुज्जफरनगर के सिविल लाइंस इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगी है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। जिस कमरे में घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।