/ Nov 27, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PARLIAMENT WINTER SESSION: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो गया है और यह 20 दिसंबर तक चलेगा। हालांकि, सत्र के पहले दो दिन कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई है। विपक्षी दलों के लगातार हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा को बार-बार स्थगित करना पड़ा। आज सत्र के दूसरे दिन, विपक्ष ने अडाणी ग्रुप पर अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप और यूपी के संभल में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर अगले दिन तक स्थगित कर दिया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद के बाहर अडाणी पर लगे आरोपों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि गौतम अडाणी पर अमेरिका में भारतीय अधिकारियों को 2,200 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की योजना का आरोप है। उन्होंने मांग की कि अडाणी को जेल में होना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार उन्हें बचा रही है। वहीं अडाणी ग्रुप ने इन आरोपों को “गलत और आधारहीन” बताते हुए खारिज कर दिया। ग्रुप का कहना है कि उनके चेयरमैन गौतम अडाणी या अन्य किसी अधिकारी पर रिश्वतखोरी के कोई आरोप नहीं हैं।
इससे पहले बीते 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर संसद के पुराने सेंट्रल हॉल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कारण संसद की कार्यवाही उस दिन नहीं हो पाई। सरकार ने इस सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र के पहले दिन सभी सांसदों से बहस और चर्चा में सक्रिय भाग लेने की अपील की थी।
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, इन मुद्दों पर ससंद में हंगामे के आसार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.