/ Oct 28, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PAPPU YADAV को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक फोन कॉल के जरिए दी गई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया। धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से सलमान खान के मामले से दूर रहने की हिदायत दी और कहा, “सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं। पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा को बढ़ाने की मांग की थी। इस पत्र में पप्पू यादव ने Y श्रेणी की सुरक्षा को हटाकर Z श्रेणी की सुरक्षा देने की गुजारिश की।
यह घटना तब हुई है जब 12 अक्टूबर को मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर इस गैंग के खात्मे की बात की थी, जिसके कारण उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। पिछले गुरुवार को, पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी, लेकिन व्यस्तता के कारण वे अभिनेता सलमान खान से नहीं मिल पाए। फिर भी, उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए यह स्पष्ट किया कि वे हर परिस्थिति में सलमान खान के साथ हैं।
झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक सिंह ने भी सोशल मीडिया पर सांसद पप्पू यादव को धमकी दी है। मयंक ने यह पोस्ट 26 अक्टूबर को अपने फेसबुक अकाउंट से साझा किया, जिसमें उन्होंने पप्पू यादव का नाम लेते हुए उन्हें चेतावनी दी है। मयंक ने पप्पू यादव को कहा कि उन्हें अपनी औकात में रहकर राजनीति करनी चाहिए और बिना वजह के विवादों में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पप्पू यादव को अपने टीआरपी बढ़ाने के प्रयासों से दूर रहना चाहिए। मयंक ने धमकी में कहा कि अगर पप्पू यादव ने अपनी बयानबाजी बंद नहीं की, तो उन्हें “रेस्ट इन पीस” कर दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकी हमला, इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.