/ May 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
OPERATION SINDOOR: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई। इस ऑपरेशन के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देहरादून में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमें अलसुबह से ही एक्टिव हो गईं। जिले के नगर और देहात क्षेत्रों में बड़े स्तर पर चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
देहरादून में बॉर्डर एरिया में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस कॉलोनियों में जाकर घर-घर दस्तावेज जांच रही है और संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह खुद ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहकर हर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश और हिमाचल की सीमाओं पर भी चेकिंग तेज कर दी गई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बाहरी व्यक्तियों की पहचान और पते का सत्यापन कर रही हैं। हर थाना क्षेत्र में चल रहे इस अभियान के तहत यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसे तुरंत थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे शुरू हुई। पाकिस्तान के बहावलपुर, लाहौर, पंजाब और पीओके के मुरीदके, बारनाला जैसे इलाकों में आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक प्रीसिशन स्ट्राइक हथियारों और लॉयटरिंग म्यूनिशन्स का इस्तेमाल किया गया। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, बहावलपुर में जैश का बड़ा अड्डा ‘मरकज सुभानउल्लाह’ और बारनाला में लश्कर का ‘मरकज अहले हदीस’ पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इन शिविरों में 100 से 150 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी।
ऑपरेशन सिंदूर से कांपा पाकिस्तान, आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.