चुनाव ड्यूटी पर तैनात ये अधिकारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

0
212

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): जिले में चुनाव ड्यूटी का दायित्व संभाले अधिकारी भी अब कोरोना की चपेट में आ रहे है। यहां मुख्यालय में मीडिया

YOU MAY ALSO LIKE

प्रमाणीकरण एंव निगरानी समीति के नोडल अधिकारी बनाये गये परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय कोरोना पाजिटिव निकले हैं। जबकि 17 जनवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेस ब्रीफ के दौरान संजीव कुमार रॉय इस बैठक में मौजूद थे जिनकी कोरोना जांच रिर्पोट अब पाजिटिव आयी है। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों को आईशोलेट करने के निर्देश दिये गए हैं और स्वास्थ बिगड़ने पर कोरोना जांच भी तत्काल करवाने को कहा गया है।

वहीं इसके साथ ही चौबट्टाखाल के उपजिलाधिकारी व चुनाव रिर्टनिंग अधिकारी संदीप कुमार भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में ऐतियात के तौर पर दोनों अधिकारी होम आईशोलेट हुए हैं। चुनावी माहौल के बीच कोरोना जिले में जमकर अपने पांव पसार रहा है यहां अब तक जिले में कोरोना के एक्टीव केस का आकड़ा 1400 की संख्या को पार कर चुका है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को कोरोना रोकथाम की पहली और दूसरी डोज जल्द से जल्द लगवाने को कहा है जिससे चुनाव के समय में कोरोना की स्थिति भयावह न हो। वहीं स्वास्थ बिगड़ने पर अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना जांच करवाने के निर्देश भी दिये गये हैं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here