/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NTPC GREEN ENERGY IPO: सरकारी बिजली कंपनी NTPC की सब्सिडियरी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अपना पहला पब्लिक इश्यू (IPO) आज, 19 नवंबर 2024 को लॉन्च कर दिया है। निवेशकों को इस IPO का हिस्सा बनने के लिए 22 नवंबर तक का समय मिलेगा। कंपनी अपने शेयरों को 27 नवंबर 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट करेगी। NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड इस IPO के माध्यम से ₹10,000 करोड़ की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी 925,925,926 नए शेयर जारी कर रही है। खास बात यह है कि मौजूदा निवेशकों द्वारा इस इश्यू में कोई भी शेयर नहीं बेचे जा रहे हैं।
कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 प्रति शेयर निर्धारित किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 138 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यदि किसी निवेशक ने अपर प्राइस बैंड ₹108 के आधार पर 1 लॉट के लिए आवेदन किया, तो उसे ₹14,904 का निवेश करना होगा। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 1,794 शेयरों के लिए आवेदन करने पर ₹1,93,752 का निवेश करना होगा।
कंपनी इस इश्यू से जुटाई गई रकम में से ₹7,500 करोड़ अपनी सहायक कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) के कर्ज को चुकाने में इस्तेमाल करेगी। शेष राशि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च की जाएगी। NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड यूटिलिटी स्केल रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो विकसित करती है। कंपनी की पेरेंट कंपनी NTPC, जिसे पहले नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था, भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है। NTPC की कुल स्थापित क्षमता 76 गीगावाट से अधिक है।
जिंका लॉजिस्टिक्स IPO के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन, अब तक 32% बुकिंग
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.