दिल्ली, ब्यूरो : नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहा विमान अचानक लापता हो गया है। जानकारी के अनुसार विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे, इनमें चार भारतीय नागरिक भी हैं। मामले पर एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि सुबह 10:35 बजे से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
दूसरी ओर जोमसोम एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा है कि घासा में एक तेज धमाके की रिपोर्ट सामने आई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। और उस क्षेत्र के लिए हेलिकॉप्टर भेज दिया गया है, जहां आखिरी बार संपर्क किया गया था।जानकारी के मुताबिक अंतिम संपर्क लेटे पास (Lete Pass ) में हुआ था। बता दें कि नेपाल की तारा एयर का 9NAET डबल इंजन विमान लापता हुआ है। माना जा रहा है कि खराब मौसम के चलते एक हेलीकॉप्टर जोमसोम में होने के बावजूद उड़ान नहीं भर सका है। जबकी इससे पहले सुबह समिट एयर के दो विमान जोमसोम पहुंचे थे।