/ Mar 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NAYANTHARA: दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा ने अपने प्रशंसकों, मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक खास बयान जारी किया। उन्होंने अपने अब तक के सफर के लिए सभी का आभार जताया और एक अनुरोध किया कि लोग उन्हें “लेडी सुपरस्टार” कहने के बजाय सिर्फ “नयनतारा” बुलाएं। नयनतारा ने कहा, “आप सभी ने मुझे इतना प्यार दिया, मेरी हर सफलता में मेरा हौसला बढ़ाया और मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया। मैं आपके इस प्यार की हमेशा आभारी रहूंगी।” उन्होंने आगे बताया कि “लेडी सुपरस्टार” का खिताब दर्शकों की दी हुई एक खूबसूरत पहचान है, लेकिन उनका असली नाम ही उनके दिल के सबसे करीब है।
नयनतारा ने कहा कि पुरस्कार और उपाधियां कीमती होती हैं, लेकिन कभी-कभी वे कलाकार और दर्शकों के बीच एक दूरी भी बना देती हैं। अभिनेत्री ने भरोसा दिलाया कि वह आगे भी अपने प्रशंसकों के लिए मेहनत करती रहेंगी। उन्होंने कहा, “सिनेमा हमें जोड़ता है, और हमें इसे हमेशा मिलकर सेलिब्रेट करना चाहिए।” उन्होंने लिखा, “आपका साथ मेरे साथ है और हमेशा रहेगा। आपका मनोरंजन करने के लिए मेरी कड़ी मेहनत भी जारी रहेगी।”
नयनतारा, जिनका असली नाम डायना मरियम कुरियन है, दक्षिण भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2003 में मलयालम फिल्म “मनासीनाक्कारे” से करियर शुरू किया और तमिल व तेलुगू फिल्मों में भी पहचान बनाई। “चंद्रमुखी”, “राजा रानी”, “अरम” और “जवान” जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें बड़ी सफलता दिलाई। 2011 में फिल्म “श्री राम राज्यम” के लिए उन्हें फिल्मफेयर और नंदी अवॉर्ड मिला। वह फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 सूची में शामिल होने वाली दक्षिण भारत की एकमात्र महिला अभिनेत्री थीं। साल 2022 में उन्होंने निर्देशक विग्नेश शिवन से शादी की थी।
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, 14.8 किलो सोना बरामद
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.