आज से 11 अप्रैल तक मां जगदंबा के नौ स्वरूपों की होगी उपासना, ये है मान्यता

0
163

हल्द्वानी (संवाददाता- पंकज अग्रवाल): 02 अप्रैल यानी आज से मां जगदंबा की उपासना का पावन पर्व नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। इस साल चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक रहेगी। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाएगी। नवरात्रि का महापर्व देश भर में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान उपवास रखने और पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से वो अपने भक्तों पर प्रसन्न होती हैं। साथ ही उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।

navrati mei bazaar navratre ki taiyari

नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घर में अखंड ज्योति जलाते हैं और इन नौ दिनों में मां के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं। नवरात्रि में कलश स्थापना का भी विधान है। बाजारों में भी नवरात्रि की खरीददारी के लिए काफी भीड़ दिखाई दे रही है, बाजार में नारियल, फल, देवी की मूर्ति और श्रृंगार के सामान खरीदने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं कारोबारियों के चेहरे भी खिले खिले नजर आ रहे हैं।

navratri ki dhoom

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here