/ Dec 07, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NATIONAL GAMES UTTARAKHAND: उत्तराखंड में आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा। यह राज्य की मेज़बानी में पहला राष्ट्रीय खेल होगा और खास बात यह है कि इस बार खेलों की थीम “ग्रीन गेम्स” रखी गई है। राज्य के 70% भू-भाग पर वन संपदा होने के कारण, उत्तराखंड ने पर्यावरण संरक्षण को प्रमोट करने के लिए यह थीम चुनी है। इन खेलों में पहली बार विजेता खिलाड़ियों को ई-वेस्ट से बने पदक दिए जाएंगे, जैसा कि पहले टोक्यो ओलंपिक में भी हुआ था।
इसके साथ ही, खिलाड़ियों के आवागमन के लिए ई-बसों का प्रयोग किया जाएगा, जिससे पर्यावरण पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय खेलों में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा और खिलाड़ियों को रि-यूजबल पानी की बोतलें इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्य ने इस अवसर पर कहा कि इन खेलों से देश और दुनिया को हिमालय और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस बार राष्ट्रीय खेलों में वाटर स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन टिहरी झील में किया जाएगा, जिसमें कयाकिंग, कैनाइंग, रोइंग और सलालम जैसे रोमांचक इवेंट शामिल होंगे। इस आयोजन से टिहरी झील को पर्यटन और वाटर स्पोर्ट्स के बड़े हब के रूप में पहचान मिलेगी। भारतीय खेल प्राधिकरण की खेलो इंडिया की निदेशक अमर ज्योति ने भी झील का दौरा किया और इसके लिए एक वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर खोलने की योजना बनाई है।
28 जनवरी से 24 फरवरी तक होंगे उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल, आईओए ने की औपचारिक घोषणा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.