नशे में टुन रात नौ बजे छात्राओं के कमरे में घुस गए ये गुरु जी, की छेड़छाड़

0
204

छात्राओं के परिजनों की तहरीर के बाद राजस्व पुलिस ने पोक्सो एक्ट में दर्ज किया मुकदमा

देहरादून/कोटद्वार, ब्यूरो। अक्सर चर्चाओं में रहने वाले उत्तराखंड के ‘‘सरकारी गुरुओं’’ का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि गुरु जी होली से पहले ही टुन होकर छात्राओं के एनएसएस कैंप में रात 9 बजे पहुंच गए और छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगे। स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर छात्राओं के परिजनों ने बाकायदा गांव में पंचायत बैठक कर आरोपी शिक्षक के खिलाफ राजस्व पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते राजस्व पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि छात्राओं के परिजन मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है। इलाके के तहसीलदार के अनुसार मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया जा रहा है।

chedchaad

आपको बता दें कि पौड़ी जनपद के एकेश्वर ब्लॅक इलाके के एक इंटर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित किया गया था। छात्राओं का कहना है कि उनके विद्यालय में एक मार्च से राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर शुरू हुआ। छात्राओं का आरोप है कि चार मार्च रात नौ बजे शिक्षक उनके कमरे में शराब पीकर आए और उन्हें कुछ काम सौंप कर चले गए। इसके कुछ समय बाद एक शिक्षक फिर उनके कमरे में आए और उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर कुछ छात्राओं को धमकाया भी गया। इसके बाद इन छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य से इस शिक्षक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की, लेकिन विद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करने की बजाए मामले को दबाने का प्रयास किया। छात्राओं ने इसकी जानकारी अभिभावकों को दी, जिसके बाद अभिभावकों ने गांव में बैठक कर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया। अभिभावकों की ओर से इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह राणा को संबंधित शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी गई। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है। दूसरी ओर इलाके के तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया जा रहा है।

teacher bache