लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को दिया जाएगा ये सम्मान

0
168
devbhoomi

देहरादून ब्यूरो। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को कल यानी 8 अप्रैल को संगीत नाटक अकादमी पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद उन्हें नई दिल्ली में यह प्रतिष्ठित सम्मान देंगे। आपको बता दें कि नरेद्र सिंह नेगी को साल 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। साथ ही नरेंद्र सिंह नेगी 13 अप्रैल को दिल्ली में प्रस्तुति भी देंगे। इस सम्मान के साथ साथ उन्हें एक लाख की राशि अंगवस्त्र और तामपत्र भी दिया जाएगा।

संगीत नाटक अकादमी हर साल देशभर से 44 लोगों का नाम इस सूची में शामिल करती है। कला और संगीत के क्षेत्र में इस पुरुस्कार को प्राप्त करना हर एक कलाकार का सपना होता है। सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों में पहाड़ी समाज की व्यथा, चिंतन नारी की चिंता, बुजुर्गों की पीढ़ा, पलायन, पहाड़ों की खूबसूरती को अपनों शब्दों से बहुत खूबसूरती से सजाया है। नरेंद्र सिंह नेगी को दिया जा रहा यह प्रतिष्ठित सम्मान ना सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए सम्मान की बात है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here