दून में पहले ही दिन बिके 100 नामांकन, भरा अभी तक एक ने भी नहीं!

0
146

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचन पत्रों की बिक्री को लेकर जहां पहले ही दिन उत्साह देखने को मिला वहीं, अभी तक देहरादून जनपद में एक भी सीट पर नामांकन दाखिल नहीं हो पाया है। पहले ही दिन जहां 100 नामांकन पत्र बिके हैं वहीं, एक मसूरी से नामांकन पत्र दाखिल होते-होते रह गया क्योंकि उसके दस्तावेज पूरे नहीं थे। आज अवकाश और कल संडे होने के कारण अब प्रत्याशियों के पास नामांकन दाखिल करने के लिए मात्र पांच दिन बचे हैं। इन अवकाशों में एक 26 जनवरी का अवकाश भी है। ऐसे में देखना होगा अब पूरे प्रदेशभर से कौन-कौन नेता नामांकन करते हैं। साथ ही नामांकन वापसी का भी समय निर्वाचन आयोग की ओर से दिया जाएगा।

YOU MAY ALSO LIKE

dm ddun 2

आपको बता दें कि नामांकन पत्र बिक्री के पहले देहरादून जनपद की बात करें तो करीब 100 पत्र बिके हैं। इनमें विधासभा चकराता (अजजा) के लिए 12, विकासनगर के लिए 11, सहसपुर के लिए 10, धर्मपुर के लिए 11, रायपुर के लिए 10, राजपुर (अजा) के लिए 11, देहरादून कैन्ट के लिए 8, मसूरी के लिए 07, डोईवाला के लिए 14, ऋषिकेश के लिए 06 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई। काफी लोगों में नामांकन पत्र लेने का उत्साह तो रहता है लेकिन वह इसे या तो जमा नहीं करवाते या फिर दूसरे प्रत्याशी के कहने पर उन्हें अपना समर्थन दे देते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी नहीं की है। साथ ही भाजपा ने अपने कार्यालय में विरोध की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए निजी बाउंसर भी तैनात कर दिए हैं। लोकतंत्र पर्व के ऐसे कई रंग आगामी कुछ दिनों तक देखने को मिलेंगे।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here