Home Crime मूसेवाला की हत्या की साजिश देहरादून में तो नहीं रची गई थी?

मूसेवाला की हत्या की साजिश देहरादून में तो नहीं रची गई थी?

0

देहरादून ब्यूरो- पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार उत्तराखंड से जुड़ते नजर आ रहे हैं। अब तक की छानबीन में यह सामने आ रहा है कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले बदमाश देहरादून में रूके थे। ये बदमाश हत्या करने से पहले तीन माह तक फरवरी से अप्रैल तक देहरादून में रहे और यहां वे जगह बदल- बदल कर रहे।

पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ी जानकारी उत्तराखंड एसटीएफ से साझा की है। जिसमें यह कहा गया है कि मूसेवाला की हत्या से पहले बदमाश देहरादून में रूके थे। ये बदमाश देहरादून के नेहरू कॉलोनी और पटेलनगर क्षेत्र में किराये पर रहे और किसी को शक न हो इसलिए जगह बदलते रहे। इनकी संख्या तीन से चार बताई जा रही है। इस जानकारी के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि कहीं मूसेवाला की हत्या की साजिश देहरादून में ही तो नहीं रची गई। भले ही अभी हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और जब मुख्य आरोपी गिरफ्तार होगा तभी इस बात का भी खुलाश हो सकेगा। लेकिन पंजाब पुलिस से मिले इनपुट पर उत्तराखंड एसटीएफ ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है और यह जानकारी जुटाने में लगी है कि ये बदमाश देहरादून में कहां- कहां रूके थे और यहां वे किन लोगों से मिलते जुलते थे। 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के दूसरे ही दिन उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने देहरादून के शिमला बाईपास से हत्या करने वाले बदमाशों की मदद करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब इस हत्याकांड के तार एक बार फिर देहरादून से जुड़ते हुए नजर आ रहे है।

Exit mobile version