Home हरिद्वार घबराएं नहीं, इस जिले में किसी मरीज में मंकीपाॅक्स के लक्षण नहीं;...

घबराएं नहीं, इस जिले में किसी मरीज में मंकीपाॅक्स के लक्षण नहीं; इस बीमारी की पुष्टि हुई

0

घबराएं नहीं, इस जिले में किसी मरीज में मंकीपाॅक्स के लक्षण नहीं; इस बीमारी की पुष्टि हुई

हरिद्वार, ब्यूरो। उत्तराखंड हरिद्वार जनपद के रुड़की इलाके में एक व्यक्ति में मंकीपाॅक्स वायरस के लक्षण की सूचना एक दिन पूर्व एक भ्रामक खबर विभिन्न इंटरनेट मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। इसका संज्ञान लेते हुए हरिद्वार चिकित्सा विभाग की ओर से प्रेस रिलीज के माध्यम से सूचना दी गई है। हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनपद के रुडकी क्षेत्र में एक व्यक्ति के संदिग्ध मंकीपाक्स वायरस के होने की सूचना न्यूज पोर्टल के माध्यम से प्रसारित की गई है जो कि पूर्णतया भ्रामक है।

monkypox virus

मरीज को देखने के उपरान्त प्रथत दृष्टया मरीज को चिकनपाक्स की बीमारी है जिसको चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण कर लिया गया है। मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है। मरीज की किसी भी प्रकार की टैवल्स हिस्ट्री भी नहीं है। एतिहातन मरीज का सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजा जा रहा है।

Exit mobile version