/ Dec 18, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MOBIKWIK SHARE PRICE: बुधवार को मोबिक्विक के शेयर बाजार में पहले दिन शानदार शुरुआत हुई। कंपनी के शेयर 85% तक बढ़कर ₹500 के पार पहुंच गए, जबकि इसकी शुरुआती कीमत ₹440 थी। यह इसके IPO प्राइस ₹279 से काफी ज्यादा है। इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद कंपनी की कुल वैल्यू लगभग ₹4,000 करोड़ हो गई। मोबिक्विक के IPO ने निवेशकों का खूब ध्यान खींचा। ₹670 करोड़ के इस IPO को 120 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला, जो इसे हाल के सबसे लोकप्रिय IPO में से एक बनाता है।
डिजिटल पेमेंट के बढ़ते बाजार में मोबिक्विक की यह सफलता अहम मानी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में डिजिटल पेमेंट्स का बाजार 2023-24 में ₹265 लाख करोड़ से बढ़कर 2028-29 तक ₹593 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे बड़े खिलाड़ियों के बीच मोबिक्विक ने अपनी खास पहचान बनाई है। यह फिनटेक कंपनियों की सफलता के साथ भारत में IPO की बढ़ती लोकप्रियता को भी दिखाता है। इस साल अब तक 300 से ज्यादा कंपनियों ने ₹1.75 लाख करोड़ की पूंजी जुटाई है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुनी है।
मोबिक्विक का आईपीओ लॉन्च, जानिए कितना है प्राइस बैंड और कब खुल रहा है निवेश के लिए
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.