Home देहरादून अब मंत्रालयों को लेकर शुरू हुई लाॅबिंग, इन मंत्रियों को मिलेंगे ये...

अब मंत्रालयों को लेकर शुरू हुई लाॅबिंग, इन मंत्रियों को मिलेंगे ये विभाग…!

0
uttarakhand news

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड सरकार के मंत्री और मुखिया ने एक दिन पहले राजधानी देहरादून में शपथ ली। वहीं, अब मंत्रियों के पोर्टफोलियो बंटवारे को लेकर कयासबाजी जारी है। पांच साल बाद एक बार फिर सत्ता में रिपीट हुई भाजपा के पांच पुराने मंत्री भी रिपीट किए गए हैं जबकि तीन नए चेहरों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। विभागों के बंटवारे के लिए अब चर्चाएं शुरू हो रही हैं। पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रहे ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को संसदीय कार्य मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, बागेश्वर विधायक चंदन राम दास को पंचायती राज और पेयजल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जबकि युवा मंत्री सौरभ बहुगुणा को खेल युवा और परिवहन मंत्रालय सौंपा जा सकता है।

devbhoomi
devbhoomi

दूसरी ओर पुराने मंत्रियों सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य को उनके पुराने विभाग रिपीट किए जा सकते हैं। अधिकतर विभाग मुख्यमंत्री अपने ही पास रखा सकते हैं। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री अपने पास कितने विभाग रखते हैं। पिछले कार्यकाल में पुष्कर सिंह धामी के पद संभालते ही कई ऐसे विभाग मंत्रियों में बांट दिए गए जो पहले मुख्यमंत्री के ही पास थे। इनमें स्वास्थ्य, लोनिवि आदि कई मंत्रालय मुख्यमंत्री ने मंत्रियों में बांटे थे। वहीं, राजस्व, खनन, गृह, सूचना समेत तमाम ऐसे विभाग हैं जो मुख्यमंत्री के पास रहे हैं। वन मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय से लेकर तमाम ऐसे विभाग हैं जिनको लेकर मंत्री अब भाजपा के दिग्गजों के चक्कर लगाने के साथ लाॅबिंग में जुटे हैं।

Exit mobile version